नीमच । जिला आपूर्ति अधिकारी नीमच ने बताया,कि रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के लिए जिले में किसान पंजीयन की अवधि 20 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई हैं। जिले में 38 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं।
नजदीकी पंजीयन केन्द्रों तथा कॉमन सर्विस सेंटर, एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। शासन के निर्देशानुसार जिले में 29 उपार्जन केन्द्रों की स्थापना की गई हैं। उपार्जन नीति अनुसार जिले में गेहूं खरीदी की अवधि 15 मार्च से 5 मई 2025 तक सप्ताह के सोमवार से शुक्रवार तक खरीदी अवधि निर्धारित की गई हैं। जिले में 29 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिले में गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र बालाजी वेयरहाउस मनासा, आदिनाथ वेयरहाउस मनासा, जय जिनेन्द्र वेयरहाउस जन्नोद, विनायक वेयरहाउस डिकेन, राधाकृष्णन वेयरहाउस जावद, ध्रुव वेयरहाउस, माहेश्वरी वेयरहाउस, शासकीय वेयरहाउस डूंगलावदा, शासकीय वेयरहाउस डूंगलावदा, वेदान्ता वेयरहाउस, नवकार वेयरहाउस एवं समिति स्तरीय केन्द्र सेवा सहकारी समिति खजुरी, कुण्डला देथल, कन्जार्डा, पिपल्यारावजी, बेसला, चचोर,सरवानिया महाराज, लासूर, मोरवन, झांतला, कांकरियातलाई, रतनगढ, जाट, जीरन, हरवार, प्राथमिक कृषि साख संस्था हांसपुर, सिंगोली] विपणन संस्था जावद पर किसान बन्धु अपने-अपने नजदीकी केंद्रों तथा कॉमन सर्विस सेंटर, एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क पर अधिक से अधिक पंजीयन कराकर स्लॉट बुक कर, एफएक्यू गुणवत्ता का गेहूं विक्रय कर सकते हैं।