Latest News

नीमच तहसील कार्यालय में सुपोषण स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित

Neemuch headlines March 12, 2025, 5:01 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को तहसील कार्यालय नीमच में आयोजित सुपोषण स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का निरीक्षण कर, शिविर में उपस्थित मेम एवं सेम श्रेणी के बच्‍चों की माताओं से चर्चा कर, बच्‍चों की स्‍वास्‍थ्‍य, देखभाल एवं उन्‍हें उचित पोषण आहार प्रदान करने की समझाईश दी। कलेक्‍टर चंद्रा ने उपस्थि‍त सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों की माताओं को पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती करवाने की समझाईश दी और माताओं को सुपोषण, खाद्य सामग्री भी वितरित की। इस शिविर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं आयुष विभाग के चिकित्‍सक एवं पैरामेडिकल स्‍टाफ ने सेवाएं देते हुए सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कर, उनकी माताओं को कुपो‍षण निवारण के लिए आवश्‍यक परामर्श दिया और औषधियॉं भी वितरित की। शिविर में 65 बच्‍चों की माताओं को सुपोषण खाद्य सामग्री का कीट प्रदान किया गया। साथ ही बच्‍चों की उँचाई मापी गई और वजन भी किया गया। इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, संजय मालवीयएवं परियोजना अधिकारी सुश्री पायल पाल भी उपस्थि‍त थी।

Related Post