नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच में नीमच ग्रामीण एवं नीमच नगरीय तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर, राजस्व प्रकरणों के निराकरण का जायजा लिया। उन्होने तहसील न्यायालयों में प्रचलित नामांतरण, बटवारा व अन्य राजस्व प्रकरणों की नस्तियों का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने आरसीएमएस की दायरा पंजी के पत्रक का अवलोकन किया। उन्होने आदेशों के अनुपालन की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने इस निरीक्षण दौरान निर्देश दिए, कि राजस्व न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का संबंधित पीठासीन अधिकारी निर्धारित सीमा में अनुपालन सुनिश्चित करवाए। इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, संजय मालवीयएवं सुश्री जागृति जाट भी उपस्थित थी।