जावद क्षेत्र में वाटरशेड यात्रा अभियान का समापन समारोह संपन्न

Neemuch headlines March 9, 2025, 9:00 pm Technology

नीमच। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय भूमि संसाधन विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वाटरशेड विकास योजना (PMKSY 2.0) के तहत जनपद पंचायत जावद में वाटरशेड यात्रा अभियान का समापन वीरेंद्र कुमार सखलेचा मांगलिक भवन जाट रोड रतनगढ़ में संपन्न हुआ इस मौके पर बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।। इस अवसर पर विधायक जावद  ओमप्रकाश सखलेचा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान,जिला पंचायत उपाध्यक्षश्रीमती जानीबाई-शंभुलाल धाकड़,जनपद पंचायत अध्यक्ष  गोपाल चारण,  अशोक विक्रम सोनी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रवण पाटीदार,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजूबाई-मांगीलाल भील,  जसवंत बंजारा, राधेश्याम मेघवंशी, जनपद सीईओ, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनपद सदस्यगण,कृषि विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

अतिथियों ने वाटरशेड योजना से लाभान्वित जल योद्धाओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Related Post