मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा 1.27 करोड़ बहनों के खाते में 1553 करोड़ की राशि अंतरित जिले की 1.58 लाख बहनों के खाते में 19.25 करोड़ की राशि अंतरित।

Neemuch headlines March 8, 2025, 8:02 pm Technology

नीमच। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.27 करोड़ बहनों के खाते में 1553 करोड़ 73 लाख रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की गई है। इसमें नीमच जिले की एक लाख 58 हजार 577 लाड़ली बहनों के खाते में 22वीं किश्‍त के रूप में कुल 19 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि का भी अंतरण हुआ हैं।

अंर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, न.पा.नीमच की राजस्‍व सभापति श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, न.पा.के पूर्व उपाध्‍यक्ष  महेन्‍द्र भटनागर एवं श्रीमती मीना जायसवाल के आतिथ्‍य में जिला स्‍तरीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अति‍थियों ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी के श्री टी.सी. मेहरा, सुश्री पायल पाल ने अतिथियों का स्‍वागत किया। सरकार ने मां, बहन, बेटियों का सम्‍मान बढ़ाया है-श्री परिहार जिला पंचायत में जिला स्‍तरीय महिला दिवस कार्यक्रम जिला स्‍तरीय कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा, कि केंद्र व राज्‍य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाए लागू की है। प्रधानमंत्री जी व मुख्‍यमंत्री जी ने मां, बहन, बेटियों का सम्‍मान बढ़ाया है। उन्‍होनें कहा, कि प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को विधानसभा, लोकसभा में भी 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की व्‍यवस्‍था की है।

इससे महिलाओं की सत्‍ता में भागीदारी बढ़ेगी। विधायक श्री परिहार ने उपस्थि‍त लाड़ली बहनों पर पुष्‍पवर्षा कर उनका स्‍वागत किया और उन्‍हें अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर बधाई भी दी। श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल ने कहा, कि सनातन संस्‍कृति में नारियों की पूजा होती आई है। माना जाता है, कि जहॉं नारियों की पूजा होती है, वहॉं देवताओं का वास होता है। उन्‍होने कहा, कि महिला शिक्षित होगी, तो घर, परिवार, समाज, प्रदेश व देश शिक्षित होगा, मजबूत होगा। उन्‍होने उपस्थित सभी महिलाओं को अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में सुश्री दीपीका मसीह, सुश्री नुसरत खां, सुश्री पुजा मिश्रा एवं श्री संदीप दीखित ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण आर्य ने किया और अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा ने आभार माना। जिला स्‍तरीय महिला दिवस कार्यक्रम में भोपाल से राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसमें मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद श्री व्‍ही.डी.शर्मा के उदबोधन को उपस्थित महिलाओं ने वर्चुअली देखा और सुना।

राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने स्‍व-सहायता समूहों के सदस्‍यों को वित्‍तीय सहायता का वितरण, महिला सुरक्षा के पुरस्‍कारों का वितरण, गैस रिफलिंग योजना के तहत अनुदान राशि का वितरण, युवतियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण, स्‍व-सहायता समूह की महिला सदस्‍यों को 200 ई-बाईसिकल का वितरण किया गया। मुख्‍यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 6 प्रमुख शहरों में जैविक हाट बाजार का शुभारंभ, कौशल विकास प्रशिक्षण के बैंच का शुभारंभ, स्‍व–सहायता समूहों के सदस्‍यों को बैंक ऋण राशि का वितरण, प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के तहत गैस सिलेण्‍डर का वितरण भी राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में किया गया। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिध, महिला जनप्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्‍या में महिलाएं उपस्थित थी।

Related Post