"हैप्पी वुमन डे" के उपलक्ष में लाइफकेयर वैलनेस संस्था की तरफ से बेटियों को मोटिवेट कर हंसाएंगे लाफ्टर किंग जूनियर अन्नू कपूर

Neemuch headlines March 7, 2025, 12:18 pm Technology

भीलवाड़ा, राजस्थान। : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर मोटिवेशन कार्यक्रम दिनांक 09 मार्च को गंगापुर जिला भीलवाड़ा में होगा! यह कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय मुहिम के प्रति जागरूकता लाने के लिए और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बेटी को सक्षम बनाओ अभियान लाइफकेयर वैलनेस की ओर से समाज में जागरूकता लाने के लिए शुरू किया गया है। यह मोटिवेशनल कार्यक्रम 9 मार्च को दोपहर 12 बजे गंगापुर में होगा !

इसके माध्यम से समाज में बेटियों के साथ होने वाले उपेक्षित व्यवहार के प्रति जागरूकता लाई जाएगी! कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मोटीवेटर प्रसिद्ध कॉमेडियन टीवी एवं स्टेट आर्टिस्ट जूनियर अन्नू कपूर अपने विशेष मोटिवेशनल कार्यक्रम में प्रस्तुति से मोटिवेट करेंगे ! अभियान की लाइफकेयर वैलनेस संस्था के डायरेक्टर जगदीश वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर राजसमंद एवं भीलवाड़ा जिले भर की चयनित होनहार बेटिया जिन्होंने 10 बारहवीं कक्षा में 75% से अधिक अंक अर्जित किया गया हो या अन्य किसी विशेष प्रतिभा मे कोई सराहनीय कार्य किया हो को मंच पर सम्मानित कर उनकी उपलब्धियां का बखान कर समाज में नई जनजागृति फैला कर प्रोत्साहित किया जाएगा ।

Related Post