Latest News

जि.प.सी.ई.ओ.श्री वैष्‍णव ने कुण्‍डालिया, चिकली और भागलबुजुर्ग में चिन्हित चेकडेम, खेत तालाब निर्माण स्‍थलों का निरीक्षण किया

Neemuch headlines March 5, 2025, 4:27 pm Technology

नीमच । जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव ने बुधवार को नीमच जिले की जनपद पंचायत मनासा की ग्राम पंचायत कुण्‍डालिया, चिकली और भागलबुजुर्ग में वाटरशेड परियोजना के तहत निर्माण के लिए चिन्हित किए जा रहे चेकडेम, खेत तालाबएवं कंटूर ट्रेंच स्‍थलों का मौके पर अवलोकन किया और वाटरशेड अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

उन्‍होने निर्देश दिए, कि खेत तालाब एवं चेकडेम निर्माण स्‍थल के चयन में जल भराव का विशेष ध्‍यान रखा जाए। जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव ने वाटरशेड परियोजना फुलपूरा की ग्राम पंचायत कुंडलिया में नवीन खेत तालाब निर्माण के लिए चिन्हित हितग्राही घीसालाल पिता गोरी लाल कछावा, प्रताप सिंह पिता भवानी सिंह, राजू पिता गोरी लाल कछावा, राजू पिता फतेह सिंह, कारुलाल पिता गोटू, मांगीलाल पिता भवरलाल, मानसिंह पिता सीताराम, नागेश्वर पिता बद्रीलाल गुर्जर, के खेत पर मौका निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा भी की। उन्‍होने चेकडेमएवंकंटूर ट्रेंच निर्माण के लिए चयनित स्‍थल का मौका मुआयना भी किया। इस दौरान वाटरशेड परियोजना अधिकारी श्री बिनोद इक्‍का सहित जनपद एवं जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।

Related Post