पीेएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर है। मोदी सरकार ने 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 19वीं किस्त के 2000-2000 रुपए जारी कर दिए है। अगर अबतक आपके खाते में पैसे नहीं आए है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।ईकेवायसी, भूलेखों का सत्यापन, बैंक खाता आधार से लिंक और NPCI समेत किस्त अटकने के कई कारण हो सकते है। अगर आपने अबतक ये तीनों काम नहीं किए है फटाफट कर लें, अन्यथा पैसे नहीं मिलेंगे। इसके अलावा फॉर्म भरते समय जैसे नाम, पता, आधार संख्या या बैंक नंबर आदि जैसी कोई गलती हो गई है तो भी सुधार कर लें अन्यथा 2 हजार रुपए अटक सकते है।इसके बाद भी पैसे ना आए तो पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606, 155261,टोल फ्री नंबर 1800115526, 011-23381092,ईमेल आईडी: [email protected] या फिर राज्य के कृषि विभाग से संपर्क करें। कब आएगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त? पीेएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6,000 मिलते है। हर 4 माह में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये दिए जाते है।यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत के नागरिक है। पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी होती है।इस हिसाब से अब अगली किस्त जून में आने की उम्मीद है, हालांकि इस संबंध में अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। eKYC करने का आसान तरीका सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। होम पेज पर Farmers Corner सेक्शन में जाकर eKYC का ऑप्शन सेलेक्ट करें। अब आपको eKYC पेज पर जाकर अपना 12 अंक का आधार नंबर डालना होगा। आधार नंबर डालकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। नंबर दर्ज करने का बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा। OTP दर्ज करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही eKYC पूरी हो जाएगी।