Latest News

जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी बीस-बीस बड़े बकायादारों से राजस्‍व वसूली करें

Neemuch headlines February 28, 2025, 5:18 pm Technology

नीमच । जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी प्रत्‍येक तहसील क्षेत्र के 20-20 बड़े बकायादारों की सूची बनाकर प्रस्‍तुत करें और इन बड़े बकायादारों से बकाया राजस्‍व की प्राथमिकता से वसूली करें। साथ ही अर्थदण्‍ड एवं नजूल डायवर्सन की बकाया राजस्‍व वसूली पर विशेष ध्‍यान दे।

यह निर्देश कलेक्‍टर  हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को एनआईसी कक्ष नीमच में प्रमुख सचिव राजस्‍व की वीडियों कांफ्रेंसिंग के पश्‍चात प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख एवं जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती ममता खेड़े, भी उपस्थित थी। कलेक्‍टर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि सभी राजस्‍व वसूली बढ़ाने पर विशेष रूप से फोकस करें, बकायादारों को नोटिस तामिल करवाकर, बकाया राजस्‍व की वसूली करें। कलेक्‍टर ने फार्मर रजिस्‍ट्री एवं ई-केवायसी के लिए गांवों में शिविर लगाने और इन शिविरों में पटवारी के साथ ही ग्राम रोजगार व सहायक सचिवों का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया, कि नीमच जिले में अब तक 8 करोड़ के लक्ष्‍य विरूद्ध 4.90 करोड़ राजस्‍व वसूली की जाकर, 60 प्रतिशत लक्ष्‍य प्राप्‍त कर लिया गया है। कलेक्‍टर ने शतप्रतिशत लक्ष्‍यपूर्ति के निर्देश दिए है।

Related Post