Latest News

बीस प्रतिशत राजस्‍व वृद्धि के साथ जिले की आबकारी दुकानों का निष्‍पादन सम्‍पन्‍न।

Neemuch headlines February 27, 2025, 6:24 pm Technology

नीमच । जिला आबकारी अधिकारी बी.एल.सिघाड़ा ने बताया, कि नीमच जिले की कंपोजिट मदिरा दुकानों का वर्ष 2025-26 के लिये शराब ठेका वर्ष 2024-25 के वार्षिक मूल्‍य रूपये 1137592531/- (113 करोड़ 75 लाख 92 हजार 531) रूपये से बढकर, 20 प्रतिशत वृद्धि कर रूपये 1365111055/- (136 करोड़ 51 लाख 11 हजार 55) रूपये में नवीनीकरण के माध्‍यम से निष्‍पादित किया गया है। जिले में कोई भी कंपोजिट मदिरा दुकान निष्‍पादन से शेष नहीं है।

Related Post