Latest News

ग्रीष्म ऋतु में किसी भी पंचायत में पेयजल की कोई समस्या न हो – सखलेचा।

Neemuch headlines February 27, 2025, 6:22 pm Technology

नीमच । जावद जनपद सभाकक्ष में जल जीवन मिशन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की गुरूवार को आयोजित।

बैठक में विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने आगामी ग्रीष्मकाल में जल आपूर्ति की समस्याओंके समाधान, जल जीवन मिशन के कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करनेएवं सड़को के रेस्ट्रोरेशन का कार्य तत्‍काल करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, जनपद अध्‍यक्ष गोपाल चारण, जनपद सीईओ आकाश धार्वेव अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में जावद विधायक सखलेचा ने ग्रामीण क्षेत्रो में आगामी ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल संकट व उसके निदान के लिए की जाने वाली कार्यवाही की विस्‍तार से समीक्षा की और ग्राम पंचायतो के सरपंच व सचिवो से इस संबंध में वन टू वन चर्चा कर जानकारी प्राप्‍त की। उन्‍होने जल निगम के अधिकारियों को प्रगतिरत कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने से क्षतिग्रस्त हुई सीसी सड़क व अन्य पहुंच मार्गो को तत्काल सुधारने और विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत डोम निर्माण के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्‍होने निर्देश दिए कि जावद विधानसभा का कोई भी ग्राम, मजरा, टोला व कोई भी रहवासी क्षेत्र, मकान नल कनेक्‍शन से वंचित ना रहे। उन्‍होने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण हो इसकी जवाबदेही तय की जाए। बैठक में श्री श्याम काबरा, सचिन गोखरू,जल निगम के जितेन्‍द्र सिह राणावत,डीबीएल के सुनीलसिह तोमर, क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, सचिव व विभिन्‍न विभागों के विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

यह जानकारी जावद जनपद पंचायत सीईओ  आकाश धार्वे ने दी हैं।

Related Post