Latest News

मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के तहत आवेदन आंमत्रित

Neemuch headlines February 26, 2025, 2:49 pm Technology

नीमच । सहायक संचालक मत्स्योद्योग देव शाह इनवाती ने बताया कि मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के तहत मत्स्योत्पादन में वृद्धि कर जन सामान्य को मछली के रूप में सस्ता प्रोटीन युक्त आहार एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाना है । इस योजना में जिले के ग्रामीण तालाबों में मत्स्यबीज संवर्धन,उत्पादन,ग्रामीण तालाबों में झींगा पालन,मत्स्य पालकों का प्रशिक्षणर्स्‍माट फिश पार्लर के लिए वर्गवार योजना का क्रियांवयन किया जा रहा है। स्मार्ट फिश पार्लर के माध्यम से उपभोक्ताओं को ताजी व हाईजेनिक मछली कंडीशन में मछली उपलब्ध कराई जावेगी। प्रत्येक स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना हेतु 5 लाख की राशि प्रदान करने का प्रावधान है जो नगरीय निकाय, पंचायतों को उपलब्ध कराई जावेगी। निकाय,पंचायत द्वारा फिश पार्लर का निर्माण किया जावेगा।चयनित हितग्राही को ईकाई लागत की 10 प्रतिशत राशि. 50 हजार रूपए अंशदान के रूप में व मासिक शुल्क रूपये एक हजार प्रतिमाह के मान से नगरीय निकाय, पंचायत में जमा करना होगी। इसके अलावा ग्रामीण तालाबों में मत्स्यबीज संवर्धन व उत्पादन तथा झींगा पालन के लिए सभी वर्ग के हितग्राहियों को ईकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान राशि प्रदान की जावेगी।इच्छुक आवेदकों के इस योजना का लाभ लेने हेतु वर्गवार आवेदन आमंत्रित किये गये है।

विस्‍तृत जानकारी सहायक संचालक मत्स्योद्योग नीमच से प्राप्‍त की जा सकती है।

Related Post