Latest News

जिला पंचायत सी.ई.ओ. एवं एडीएम ने की जनसुनवाई

Neemuch headlines February 25, 2025, 7:57 pm Technology

नीमच । जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमन वैष्‍णव एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसनुवाई करते हुए 80 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टीकलेक्‍टर चंद्रसिह धार्वे, श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव, श्रीमती किरण आंजना व जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में सरदार मोहल्‍ला नीमच सिटी के मनोहर सिह बैस, झांतला के माधुलाल, बासनिया के बाबुलाल, हरनावदा के मिट्ठुलाल, बतीसडा के मोहनसिह, चेनपुरा के गटुसिह, खोर के कन्‍हैयालाल, जावद की कलाबाई, रेवली देवली के गणपतलाल, झालरी के सुरेश गुर्जर, नयागांव के हीरानाथ, शांतिबाई, अठाना की कमलाबाई, अरनिया कुमार की पुष्‍पाबाई, वैभव नगर नीमच के दिलीप जोशी, जीरन के जयप्रकाश, घसुण्‍डी बामनी के कैलाशचंद्र, कंजार्डा के मनोज राठौर साकरियाखेडी के बंशीलाल, डीकेन के जगदीश प्रजापत, सुरजना के रामसुख पाटीदार आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर, समस्‍याएं सुनाई।

Related Post