Latest News

आमद में पेयजल व्‍यवस्‍था संतोषजनक है ग्राम में स्‍थापित 10 हेण्‍डपंपों से हो रहा है जल प्रदाय।

Neemuch headlines February 24, 2025, 7:36 pm Technology

नीमच । लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री उप खण्‍ड मनासा ने गत दिनों 14 फरवरी 2025 को एक स्‍थानीय सोशल मीडिया चेनल पर प्रसारित ग्राम आमद में पेयजल समस्‍या से संब‍ंधित समाचार का खण्‍डन करते हुए इस समाचार को निराधार बताया है। लोक स्‍वाथ्‍य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री मनासा ने बताया, कि उनके द्वारा 15 फरवरी 2025 को ग्राम आमद का निरीक्षण कर, पेयजल व्‍यवस्‍था का जायजा लिया और ग्राम की पेयजल व्‍यवस्‍था को संतोषजनक पाया है। विभाग द्वारा 1630 की जनसंख्‍या वाले ग्राम आगद में 10 हेण्‍डपंप वर्तमान में चालू स्थिति में पाएगए है।

गांव में 34 सिंगल फेस मोटर पंप, शासकीय नलकूप पर स्‍थापित है। इनमें से 28 मोटर पंप वर्तमान में चालू है। 6 सिंगल फेस मोटर पंप नलकूपों में पानी की कमी से बंद है। ग्राम की बसाहटों के समीप ग्रामीणों के खेतों में 30 निजी मोटरे भी लगी है। इससे ग्राम का जल स्‍तर प्रभावित हो रहा है। ग्राम के गोराबावजी में लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग द्वारा नलकूप खनन कर सिंगल फेस मोटर पंप स्‍थापित किया गया है, जो पानी की कमी से बंद है। विभाग द्वारा 6 सिंगल फेस मोटर पंप स्‍थापित किए गए है। आमद ग्राम में पेयजल व्‍यवस्‍था को लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री ने संतोषजनक बताते हुए सोशल मीडिया पर प्रसारित समाचार का खण्‍डन किया है।

Related Post