नीमच में जिला स्तरीय कार्यक्रम का जि.प.अध्यक्ष चौहान ने किया शुभारंभ नीमच। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल 6 हजार रूपये की राशि तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त का वितरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सोमवार को भागलपुर बिहार से किया गया। जिले में 19वीं किस्त वितरण दिवस को किसान सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया। किसान सम्मान समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउनहाल नीमच में जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान एवं नीमच न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त के रूप में जिले के एक लाख 2 हजार 199 किसानों के खाते में कुल 20 करोड़ 43 लाख 98 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई।
इसमें जावद तहसील क्षेत्र के 18151 किसानों को 3 करोड 63 लाख 2 हजार , जीरन के 11837 किसानों को 2 करोड़ 36 लाख 74 हजार, मनासा क्षेत्र के 30663 किसानों को 6 करोड़ 13 लाख 26 हजार, नीमच ग्रामीण क्षेत्र के 18600 किसानों को 3 करोड़ 72 लाख , नीमच नगर के 78 किसानों 1.56 लाख , रामपुरा तहसील के 7668 किसानों को एक करोड़ 53 लाख 36 हजार एवं सिंगोली तहसील क्षेत्र के 15202 किसानों को 3 करोड़ 4 लाख 4 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई हैं। पीएम किसान सम्मान निधि किसानों का बड़ा संबल है- चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान ने अपने उदबोधन में कहा, कि किसान सम्मान निधि किसानों के लिए सबसे बडा सम्बल है। किसानों को लाभ देने का काम सरकार कर रही है। बिजली, खाद, सोलर ऊर्जा, सहित उन्नत कृषि तकनीक के माध्यम से किसानों की आमदनी बढाने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। देश के 9 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा, कि नीमच जिले के किसान कृषि में नवाचार करते रहे है। नीमच जिला कृषि में नवाचार के लिए जाना जाता है। कार्यक्रम को नीमच नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर भागलपुर बिहार से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे उपस्थितजनों ने देखा और प्रधानमंत्री जी के लाइव उदबोधन को सुना। प्रांरभ में जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान एवं नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने दीप प्रज्जवलित कर, जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने तथा अंत में संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेड़े ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओं. अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम संजीव साहू, सहित जिला अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण वबडी सख्या में किसान उपस्थित थे।