नीमच । जिले के सभी नगरीय निकाय प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत वर्तमान में चल रहे पंजीयन कार्य की प्रगति की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें और पंजीयन से शेष रहे सभी पात्र हितग्राहियों का पीएम आवास के लिए पंजीकरण करवाए।
कोई भी हितग्राही पंजीयन से वंचित ना रहे। पीएम स्वनिधि योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए अभी से लक्ष्य तय कर 15 मार्च के पूर्व जानकारी प्रस्तुत करें। इस योजना के तहत शतप्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को हांसिल करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ की बैठक में नगरीय विकास योजनाओं एवं कार्यो की प्रगति की निकायवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिह धार्वे, सीएमओ नीमच श्री महेन्द्र वशिष्ठएवं सभी सीएमओ तथा अन्य अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वर्तमान में चल रहे पीएम आवास योजना 0.2 के तहत शेष पात्र हितग्राहियों के पंजीयन का कार्य सभी सीएमओ सुनिश्चित कर ले और यह देख ले, कि कोई भी हितग्राही पंजीयन से वंचित ना रहे। यदि पंजीकरण पोर्टल बंद होने के बाद यदि किसी हितग्राही की कोई शिकायत प्राप्त होगी तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर ने पीएम आवास योजना के तहत पूर्व में पंजीकृत हितग्राहियों की संख्या शेष रहे हितग्राहियों की संख्या एवं वर्तमान में किए गए पंजीयन की संख्या की जानकारी जिला शहरी विकास अभिकरण को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी सीएमओ को शहरी क्षेत्र में स्वीकृत आंगनवाडी केंद्र भवनों का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करवाने और पुराने आंगनवाडी भवनों का आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं रिनोवेशन का कार्य मार्च अंत तक करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना के शेष रहे हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने और 70 वर्ष से अधिक आयु के शतप्रतिशत हितग्राहियों के भी आयुष्मान कार्ड बनानेतथा स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारीयॉं पूर्ण करने के निर्देश भी सभी सीएमओ को दिए।