नीमच। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना (पीएमएफई) के तहत जिले के अधिकाधिक किसानों को प्रेरित कर, उनके खाद्य प्रसंस्करण ईकाई स्थापित करने के प्रकरण तैयार कर, लांभावित करवाए और नई खाद्य प्रसंस्करण ईकाईयां स्थापित करवाए।
यह बात कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को रामपुरा क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम दुधलई में किसान मोतीलाल कछावा द्वारा पीएमएफई योजना के तहत 23 लाख की लागत से स्थापित संतरा प्रसंस्करण ईकाई का अवलोकन करते हुए उप संचालक उद्यानिकी को दिए। कलेक्टर ने इस प्रसंस्करण ईकाई के सफल संचालन पर किसान की सराहना की और पीएमएफई योजना के तहत मिले लाभ की जानकारी ली। योजना के तहत किसानों को 7 लाख 50 हजार रूपये का अनुदान प्रदान किया गया है। किसान ने चर्चा में बताया, कि उनके द्वारा संतरा की ग्रेडिंग, पैकिंग एवं मार्केटिंग का कार्य किया जा रहा है। वे बंगलादेश, जयपुर, दिल्ली एवं देश के विभिन्न जिलों में संतरा भेज रहे है। इससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। उन्होने पीएमएफई योजना का लाभ लेकर खेती को लाभ का धंधा बना लिया है।
कलेक्टर ने दुधलाई में बकरीपालन केंद्र का अवलोकन भी किया।