नीमच। जिले की सभी आंगनवाडी केंद्रो में प्रति सप्ताह सेम एवं मेम श्रेणी के अभिभावकों एवं माता-पिता को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की व्यवस्था की जाए। जिससे कि अभिभावक इन बच्चों के पोषण एवं खानपान पर विशेष ध्यान दे सके।
यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान मनासा के वार्ड नम्बर 13 की आंगनवाडी केंद्र एवं ग्राम पिपलिया हाडी की बांछडा बस्ती में आंगनवाडी केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए। इस मौके पर एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार मुकेश निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी टी.सी. मेहरा भी उपस्थित थे। आंगनवाडी केंद्र के निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने मनासा एवं पिपलिया हाडी में अपने समक्ष बच्चों का वजन करवाया और उँचाई का नाप करवाया।
कलेक्टर ने वजन मशीन का सही वजन आए इसके लिए सभी वजन मशीनों, तौल उपकरणों का सत्यापन करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने आंगनवाडी केंद्रों में आंगनवाडी केंद्र खुलने और बच्चों को नाश्ता एवं गरम भोजन प्रदान करने, बच्चों की उपस्थिति ऑनलाईन एप पर दर्ज करने के संबंध में जानकारी ली। उन्होने बच्चों और उनके अभिभावकों से चर्चा कर आंगनवाडी केंद्र में दो समय सुबह एवं दोपहर में गरम पका भोजन वितरण एवं टीएचआर का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने वार्ड नम्बर 13 मनासा के रहवासियों की मांग पर बस्ती में स्थित नाले का निरीक्षण कर नगरीय निकाय मनासा को इस नाले की साफ सफाई करवाकर, पानी की निकासी करवाने के निर्देश दिए। साथ ही बस्ती वासियों की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालय निर्माण करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने बस्ती के भ्रमण दौरान जल निगम के पाईपलाईन डालने के बाद सीसी रोड के रेस्टोरेशन कार्य का भी बस्ती में अवलोकन किया और रेस्टोरेशन कार्य गुणवत्तापूर्व नहीं पाये जाने पर जल निगम महाप्रबंधक को पुन: मनासा के वार्ड नम्बर 13 की बस्ती में रेस्टोरेशन का कार्य संबंधित एजेंसी से तत्काल करवाने के निर्देश दिए। ग्राम पिपलिया हाडी में आंगनवाडी केंद्र के निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को निर्देश दिए, कि वे आंगनवाडी केंद्र/स्कूल परिसर का सीमांकन करवाए और जीर्ण शीर्ण भवनों को डिस्मेंटल करने बस्ती में सडक निर्माण एवं नाले पर पुलिया निर्माण कार्य के प्रस्ताव तैयार कर भेजे। कलेक्टर ने निरोग्यम नीमच अभियान के तहत घर-घर सर्वे कार्य का जायजा लिया और शेष रहे बच्चों का टीकाकरण करवाने के निर्देश भी दिए।