नीमच । सभी विद्यार्थी एकाग्रचित होकर मन लगाकर पढ़ाई करें और आगामी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हांसिल करें। यह बात कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के गांव जुनापानी के हाईस्कूल में विद्यार्थियों से आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए बेहतर परीक्षा परिणाम हांसिल करने के लिए प्रेरित करते हुए कही।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वाटरशेड यात्रा अभियान में चित्रकला प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को चित्रकला की सामग्री भी वितरित की। इस अवसर पर कलेक्टर ने वर्षा जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बोरी बंधान करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होने वाटरशेड परियोजना में शामिल सात ग्राम पंचायतों के सरपंचों, सरपंच प्रतिनिधियों से भी वाटरशेड कार्यो के बारे में चर्चा कर जानकारी ली। कलेक्टर ने कृषक सुविधा केंद्र फुलपुरा के एफपीओ, सदस्यों, सरपंचों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना। वाटरशेड योजना में दो वर्षो से राशि नहीं मिलने से योजना के क्रियान्वयन में आ रहे अवरोद्ध के बारे में भी ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराया। इस मौके पर एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार मुकेश निगम, नायब तहसीलदार नवीन छत्रोले, खण्ड समन्वयक सुश्री अंजली शर्मा, क्षेत्र के सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि तथा ग्रामीणजन भी उपस्थित थे। प्रारंभ में कलेक्टर ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फुलपुरा के सरपंच प्रतिनिधि भारतसिह चौहान व प्राचार्य नारायण दायणा ने अतिथियों का स्वागत किया।