नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा में नगर परिषद मनासा द्वारा वृंदावन तालाबके सौंदर्यीकरण कार्य एवं निर्माणाधीन स्वीमिंगपुल के कार्यो का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्वींमिंगपुल के पास निर्माणाधीन पार्क में और भी पौधे लगाने और एक अच्छा गार्डन विकसित करने के निर्देश सीएमओ को दिए। उन्होने वृंदावन तालाब, सौंदर्यीकरण कार्य, पाथवे निर्माण कार्य को भी देखा। कलेक्टर ने स्वीमिंगपुल का कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम मनासा पवन बारिया, तहसीलदार मुकेश निगम भी उपस्थित थे।