 
                                              नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मनासा में आयोजित उपार्जन पंजीयन एवं ईकेवायसी शिविर का निरीक्षण कर, जायजा लिया। कलेक्टर ने अब तक की गई ईकेवायसी, उपार्जन पंजीयन की प्रगति की जानकारी ली और शेष रहे किसानों से घर-घर संपर्क कर उनके ईकेवायसी एवं उपार्जन का पंजीयन करवाने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर एसडीएम मनासा पवन बारिया, सहायक आयुक्त सहकारिता राजू डाबर, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.पी.नागदा, तहसीलदार मुकेश निगम भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने मनासा सोसायटी के निरीक्षण दौरान प्रबंधक से उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण, किसानों को कृषि टर्म लोन स्वीकृति, फसल बीमा, नेनो, डीएपी एवं यूरिया की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी भी ली। उन्होने उपस्थित किसानो से चर्चा कर, शेष रहे किसानों के भी खसरा ईकेवायसी, फार्मर रजिस्ट्री एवं गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन करवाने के लिए प्रेरित करने की समझाईश दी।