Latest News

खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए पांच डम्पर और तीन ट्रेक्‍टर जप्त

Neemuch headlines February 19, 2025, 7:32 pm Technology

नीमच । कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशानुसार जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 17 से 19 फरवरी 2025 की प्रातः तक खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए कुल आठ वाहन जप्त किये गये। जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि जिले में जावद, नीमच, जीरन तथा डीकेन एवं रतनगढ क्षेत्र में कार्यवाही की गई। डीकेन, रतनगढ रोड़ पर तीन डम्पर रेत का अवैध परिवहन करते हुए, जिनमें से एक डम्पर क्र. आर.जे.9जी.एफ.8605 तथा दो अन्य डम्पर बिना नंबर के जिनका चेचिस क्र. एम.ए.टी. 466458 के 3 सी 07222, एम.ए.टी. 781004 एम 3के 22046 जप्त किये गये। एक डम्पर जिसका पंजीयन क्र. आर.जे.09जी.बी.3700 मुरूम का सुवाखेडा में एक डम्पर जिसका पंजीयन क्र. आर.जे.09जी.सी.0155 मुरूम का खेताखेडा में तथा तीन ट्रेक्टर जिसका पंजीयन क्र. क्रमशः एम.पी.44ए.बी.5902, एम.पी.44ए.ए.6885, एम.पी.44ए.ए.5608 है, महेशपुरिया, सुवाखेडा, एवं नीमच सिटी में खण्डा, गिट्टी एवं रेत का परिवहन करते हुए जप्त कर डीकेन पुलिस चैकी, जीरन थाना, जावद एवं नीमच सिटी थाने पर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये है। इस संपूर्ण कार्यवाही में खनिज अधिकारी आरिफ खान, सहायक खनिज अधिकारी गजेन्द्रसिंह डाबर, खनिज सर्वेयर सुनिल जाधव एवं होमगार्ड सैनिक राजेन्द्रसिंह, जितेन्द्रसिंह, बलवंतसिंह, मुकेश शामिल थे।इन सभी वाहनों के प्रकरणों को अर्थदण्ड की कार्यवाही हेतु कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किया जा रहा है। खनिज अधिकारी खान ने बताया कि जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Post