Latest News

कलेक्‍टर ने प्रस्‍तावित चीता प्रोजेक्‍ट के कार्यो का जायजा लिया

Neemuch headlines February 19, 2025, 7:29 pm Technology

कलेक्‍टर ने प्रस्‍तावित चीता प्रोजेक्‍ट के कार्यो का जायजा लिया नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को गांधी सागर अभ्‍यारण के अंतर्गत प्रस्‍तावित चीता प्रोजेक्‍ट के कार्यो का निरीक्षण कर अवलोकन किया और इस प्रोजेक्‍ट के बारे में विस्‍तार से जानकारी ली। कलेक्‍टर ने चीता प्रोजेक्‍ट के तहत निर्मित सुरक्षा बाड़, सुरक्षा जाली, सुरक्षा नेट के कार्य का मौके पर अवलोकन किया और अन्‍य कार्यो के बारे में भी जानकारी ली। उन्‍होने चीता प्रोजेक्‍ट के तहत सुरक्षा बाड़ के अंदर वन्‍य जीवों के पीने के लिए पेयजल व्‍यवस्‍था का भी जायजा लिया। इस मौके पर एसडीओ वन दशरथ अखण्‍ड, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार मुकेश निगम, गांधी सागर अभ्‍यारण से संबंधित वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थि‍त थे।

Related Post