नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कुकडेश्वर में नवनिर्मित टप्पा तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर इस नवनिर्मित भवन में उपलब्ध फर्नीचर व अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने टप्पा परिसर में वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने नवनिर्मित भवन की गुणवत्ता की सराहना की। इस मौके पर एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार मुकेश निगम, नायब तहसीलदार नवीन छत्रोले, भी उपस्थित थे।