Latest News

मदिरा के अवैध क्रय, विक्रय भण्‍डारण परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही की जाए- चंद्रा

Neemuch headlines February 17, 2025, 5:18 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में खाद्य सुरक्षा, ड्रग, सहकारिता, खनिज एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक में उनके द्वारा की गई कार्यवाहियों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामडएवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आबकारी विभाग द्वारा कच्‍ची एवं अवैध मदिरा विक्रय पर की गई कार्यवाही की समीक्षा में बताया गया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रय के 818 प्रकरण बनाए गऐ और बड़ी मात्रा में अवैध लहान जप्‍त किया जाकर, नष्‍ट करवाया गया है। अवैध शराब के विरूद्ध विभाग द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है। विभाग द्वारा जप्‍त वाहनों की नीलामी भी समय-सीमा में कर दी गई है। कलेक्‍टर ने पुलिस के साथ समन्‍वय कर, उनके सहयोग से अवैध शराब, क्रय, विक्रय, परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी जिला आबकारी विभाग को दिए। ड्रग इंस्‍पेक्‍टर ने अवगत कराया कि उनके द्वारा 37 मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया गया है। 6 सेम्‍पल लिए गए है। एक सेम्‍पल फैल हुआ है, जिसमें कार्यवाही की जा रही है। कलेक्‍टर ने औषधी निरीक्षक को नियमित रूप से निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सोसायटियों में निरंतर जारी रहे ई-केवायसी शिविर बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने जिले की सोसायटियों में आयोजित विशेष राजस्‍व शिविर में ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य की प्रगति की सराहना करते हुए कहा, कि आगामी शुक्रवार तक सभी सोसायटियों में प्रतिदिन शिविर आयोजित किए जाए और शेष रेह किसानों की ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री करवाई जाए। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि आगामी पांच दिनों में प्रतिदिन 2 हजार के मान से कुल 10 हजार ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री करवाई जाए। पटवारियों को भी सोसायटी में आयोजित राजस्‍व शिविरों में उपस्थित होकर कार्य करने के लिए पाबंद करने के निर्देश कलेक्‍टर ने दिए है।

Related Post