नीमच । जिले में अगामी खरीफ फसल के लिए उर्वरक का अग्रिम भण्डारण सुनिश्चित करे। किसानो की मांग का पूर्व आंकलन कर विभिन्न प्रकार के उर्वरकों की मांग कर उपलब्धता सुनिश्चित करें, साथ ही किसानों को भी उर्वरक का अग्रिम भण्डारण करवाने के लिए प्रेरित करें।
यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ए.पी.सी.बैठक के पूर्व कृषि एवं कृषि से जुडे विभागों के अधिकारियों को विभागीय समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर चंद्रा ने सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी खरीफ सीजन में जिले के 90 हजार से अधिक किसानों का फसल बीमा करवाए। गत खरीफ में 68 हजार किसानों ने फसल बीमा करवाया था। पर ड्राप मोर क्राप योजना के तहत लक्ष्य अनुरूप 540 किसानों को सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने के निर्देश भी उप संचालक कृषि को दिए गये। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि जिले के अधिकाधिक किसानों को प्रेरित कर उन्हें परम्परागत कृषि से बागवानी उद्यानिकी और औषधिय फसलों को अपनाने के लिए प्रेरित करें और 30 प्रतिशत किसानों को उद्यानिकी फसलों की ओर शिफ्ट करवाए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश भी उप संचालक कृषि और उद्यानिकी विभाग को दिए।
उन्होने उद्यानिकी विभाग को पी.एफ.एम.ई. योजना के तहत शतप्रतिशत लक्ष्य अनुरूप हितग्राहियों को लाभांवित कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अक्रियाशील दुग्ध समितियों को भी क्रियाशील बनाने और नये मिल्क रूट तैयार करने के निर्देश भी दिए।