Latest News

एनपीएस में गुमशुदा कटौत्रों के निराकरण हेतु विशेष शिविर 16 से 28 फरवरी तक।

Neemuch headlines February 16, 2025, 4:04 pm Technology

नीमच । पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा संचालनालय भोपाल द्वारा एनपीएस योजनांतर्गत गुमशुदा कटौत्रियों के निराकरण हेतु विशेष अभियान 16 फरवरी से 28 फरवरी तक चलाया रहा है। एनपीएस योजना अंतर्गत गुमशुदा कटौत्रे दो कारणों से हैं - पहला मैन्युअली देयकों से वेतन आहरण एवं प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के अंशदान को चालान से जमा करना है । वरिष्ठ जिला कोषालय नीमच अधिकारी बृजमोहन सुरावत ने बताया कि विशेष अभियान के तहत ऐसे समस्त अधिकारी-कर्मचारी जिनके एनपीएस अंतर्गत गुमशुदा कटौत्रे हैं, वे अपने आहरण संवितरण अधिकारी से संपर्क कर गुमशुदा कटौत्रों का निराकरण करा सकते हैं। शिविर के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गुमशुदा कटौत्रों की समस्याओं के निराकरण के लिये कार्य किया जायेगा।

Related Post