Latest News

जिले की सोसायटियों में 1441 फार्मर रजिस्‍ट्री एवं 592 किया ई-केवायसी की गई

Neemuch headlines February 16, 2025, 4:01 pm Technology

नीमच जिला कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले में कृषि साख सहकारी सस्‍थाओं में किसानों की ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे है।

इसी क्रम में जिले की सोसायटी में शनिवार को कुल 1441 किसानों की फार्मर रजिस्‍ट्री की गई और कुल 592 किसानों की ई-केवायसी की गई है। सहायक आयुक्‍त राजू डाबर ने बताया कि नीमच उपखण्‍ड की सहकारी समितियों में 627 फार्मर रजिस्‍ट्री एवं 238 ई-केवायसी ,जावद क्षेत्र में 536 फार्मर रजिस्‍ट्री एवं148 ई-केवायसी तथा मनासा क्षेत्र की सोसायटी में शनिवार को 278 फार्मर रजिस्‍ट्री एवं 206 ई-केवायसी की गई है । डोर-टू-डोर ई-केवायसी एव फार्मर रजिस्‍ट्री :-जिले की सोसायटी के अतिरिक्‍त राजस्‍व अमले द्वारा किसानों के घर-घर सम्‍पर्क कर शेष रहे किसानो की खसरा ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य किया जा रहा है। रविवार को लुहारिया जाट , श्रीपुरा ,धाकडखेडी , पडदा, सरवानिया महाराज, पिपलिया रावजी बर्डिया जागीर सहित अन्‍य गावों में राजस्‍व अमलें द्वारा किसानों के खसरा ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य किया गया है ।

Related Post