Latest News

जिले में दो परीक्षा केद्रों पर राज्‍य सेवा प्रारंभिक परीक्षा सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines February 16, 2025, 3:58 pm Technology

नीमच । राज्‍य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक जिला मुख्‍यालय नीमच के 2 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की गई है।

परीक्षा केद्र शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2 नीमच एवं श्रीसीताराम जाजू कन्‍या महाविद्यालय नीमच में उक्‍त परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्‍यवस्थित तरीके से सम्‍पन्‍न हुई । आयोग के पर्यवेक्षक श्री अर्जुन सिहं डावर, ने परीक्षा केद्रों का निरीक्षण कर सुचारू एवं सुव्‍यवस्थित परीक्षा संचालन का जायजा लिया । इस परीक्षा में जिले के दोनों केंद्रो पर क्रमश: 400 एवं 248 इस तरह कुल 648 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में क्रमश 351 एवं 214 परीक्षार्थी कुल565 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए है। दोनो केद्रों पर प्रथम पाली मे 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है। डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रसिंह धार्वे एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना एवं प्रभारी तहसीलदार श्री संजय मालवीय ने परीक्षा केद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर सुचारू एवं सुव्‍यवस्थित परीक्षा संचालन का जायजा लिया ।

Related Post