नीमच । जिला न्यायालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सभी अभिभाषकों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किया गया। जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. मनीष यादव एवं अन्य चिकित्सकों की टीम एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा इस स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर में सेवाएं दी। शिविर में अभिभाषको ने उत्साहपूर्वक अपना हेल्थ चेकअप करवाया।