Latest News

एडीएम ने किया फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण

Neemuch headlines February 15, 2025, 6:31 pm Technology

नीमच ।,एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने शनिवार को कृषि साख सहकारी समिति जमुनिया कला में आयोजित किसानों के खसरा, ई-केवाईसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्री करने के लिए आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और ई-केवाईसी व फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य का जायजा लिया। एडीएम ने प्रबंधक को निर्देश दिए, कि वे किसानों से संपर्क कर, उन्हें खसरा, ई-केवाईसी करवाने हेतु प्रेरित करें और सोसायटी में बुलाकर शेष रहे सभी किसानों के खसरा, ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करवाए।

Related Post