नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर की जाने वाली खरीदी के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने राजस्व अमले को निर्देश दिये कि वे पंजीकृत किसानों की फसल सत्यापन का कार्य तत्काल करें। उल्लेखनीय है, कि रबी उपार्जन के लिए 20 जनवरी 2025 से पंजीयन का कार्य शुरू है। जिले के अधिकाधिक किसानों का पंजीयन करवाने हेतु किसानों को प्रेरित करने के निर्देश कलेकटर द्वारा दिए गए। कलेक्टर चंद्रा ने गेहूं उत्पादन रकबा, किसान पंजीयन, सत्यापन, अनुमानित उपार्जन, बारदाना व्यवस्था, छपाई, भण्डारण एवं परिवहन के कार्य के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि समय रहते किसानों को एफएक्यू मापदण्डों से अवगत कराएं। कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सर्वेयर की नियुक्ति समय पर करें तथा सुनिश्चित करें कि सर्वेयर स्थानीय नहीं हो। कलेक्टर ने खरीदी के दौरान सभी मापदण्डों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि यद्यपि 31 मार्च 2025 तक पंजीयन होना है, फिर भी किसानों को 28 फरवरी 2025 तक पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें। ताकि समय से खरीदी शुरू हो और सभी किसान भाई अपनी उपज समय पर विक्रय कर सकें। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि बी.एस.अर्गल, उपायुक्त सहकारिता राजू डाबर, क्षेत्रीय प्रबंधक आर.पी.नागदा, जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एन.दिवाकर, जिला प्रबंधक वेयर हाऊस, नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक, मार्कफेड जिला प्रबंधक सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।