Latest News

जि.प.सीईओं ने मनासा में सरपंच सचिवों की बैठक में की विभागीय समीक्षा

Neemuch headlines February 14, 2025, 6:32 pm Technology

नीमच । जनपद पंचायत मनासा के सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला पंचायत नीमच के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव ने मनासा जनपद क्षेत्र के सरपंच एवं सचिवों की बैठक में विभागीय समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओं ने सरपंच एवं सचिवों से उनकी समस्याओं एवं कार्य में आने वाली कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वस्त किया । जिला पंचायत सीईओं वैष्णव ने पंचायत राज विभाग के "सबकी योजना सबका विकास" अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना ऑनलाईन करने, पंचायत अवार्ड हेतु सभी पंचायतों को ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर नामाकंन करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने प्रधानमंत्री आवासों की पूर्णता एवं नवीन लक्ष्यानुसार आवासों की स्वीकृति के निर्देश दिए। साथ ही अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास में जिन पात्र हितग्राहीयों को लाभ नहीं मिला है उनके लिये आवास पोर्टल पर पंजीयन हेतु सर्वे कार्य चल रहा है निर्देशित किया गया कि कोई भी पात्र हितग्राही सर्वे से वंचित नहीं रहे सर्वे हेतु ग्राम पंचायत के लिये नियुक्त किये गये सर्वेयर (सचिव, ग्राम रोजगार सहायक) के साथ हितग्राही स्वंय भी अपना नाम जोडने हेतु पंजीयन करवा सकता है।.सर्वे कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये । मनेरगा योजना अन्तर्गत लेबर बजट के अनुरूप लक्ष्यानुसार मजदूरों का नियोजन करने के निर्देश दिये। आवश्यकतानुसार नवीन कार्य प्रारंभ करने एवं पूर्व वर्षों के प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने के भी निर्देश सभी पंचायतों को दिए गये। बैठक में मनरेगा के अतिरिक्त 15 वे वित्त आयोग एवं 5 वे वित्त अयोग से प्राप्त राशि का उपयोग कर ग्राम पंचायतों में आधारभूत सरंचनाओं के विकास तथा अन्य योजनाओं के निर्माण कार्यों को समय सीमा में,अन्य योजनाओं जैसे विधायक निधि, सांसद निधि के कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गये । सीईओं ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करने और हितग्राहीयों को संतुष्ट कर,शिकायतें बंद कराने हेतु निर्देशित किया ।बैठक में एसडीएम पवन बारिया , मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, सहायक यंत्री, समस्त उपयंत्री पंचायत समन्वयक अधिकारी, समस्त सरपंच सचिव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Post