नीमच । उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार 16 फरवरी को 28500 असाक्षर परीक्षा में सम्मिलित होगें। जिले में महिला 16451 एवं पुरूष 12049 कुल 28500 असाक्षर मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक परीक्षा देकर नवसाक्षर होगें। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूलभूत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा का आयोजन नीमच जिले में 16 फरवरी 2025 रविवार को किया जावेगा।
मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा प्रात:10 से सांय 5 बजे तक होगी, जिसमें नवसाक्षर परीक्षा केन्द्र पर कभी भी अपने समय के अनुसार तीन घंटे के लिए संबधित नवसाक्षर सामाजिक चेतना केन्द्र पर जाकर परीक्षा दे सकते हैं। डीपीसी दिलीप कुमार व्यास ने निर्देशित किया है, कि ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करए डोंडी पिटवाकर, पेम्पलेट प्रिंट करवाकर एवं महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनवाडी कार्यकताओ, सहायिका, आशा कार्यकर्ता पंचायत सचिव, सहायक रोजगार सचिव का पूर्ण सहयोग लेकर शतप्रतिशत लक्ष्य अनुरूप नव भारत साक्षरता परीक्षा का कार्य पूर्ण करें। मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा हेतु निर्धारित लक्ष्य अनुसार जिले की सभी शालाओं में संचालित 815 सामाजिक चेतना केन्द्रों की सुचारू रूप से मॉनिटरिंग कार्य करें।
जिले के सभी बीआरसीसी विकासखंड सहसमन्वयक(नवभारत साक्षरता) बीएसी संकुल सह समन्वयकों (नव भारत साक्षरता) को निर्देशित किया गया कि यह परीक्षा सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाए। मूल्यांकन पूर्णत: गोपनीय रखकर लक्ष्य अनुसार कार्य करें। जिला सह समन्वयक (नव भारत साक्षरता) रामेश्वरलाल नायक ने बताया, कि जिले में 15 वर्ष की आयु के ऊपर सभी महिला, पुरूष नवसाक्षरों द्वारा जिले के समस्त तीनो विकासखंड जावद, नीमच, मनासा में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा दिए गए लक्ष्य 23150 के विरूद्ध नीमच जिले में 28500 से भी अधिक नवसाक्षरों द्वारा 16 फरवरी 2025 रविवार को प्रात:10 से सांय 5 बजे तक विकासखंडो में बनाये गये कुल 815 सामाजिक चेतना परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा दी जावेगी। इस परीक्षा में सभी असाक्षर शामिल हो सकते है, जिनके पास किसी भी प्रकार की परीक्षा उत्तीर्ण करने का वैध प्रमाण पत्र नहीं हो।
इसके अलावा पूर्व के नवसाक्षर जिन्होनें साक्षरता अभियान के तहत प्रवेशिका तो पूर्ण कर ली हो , लेकिन प्रमाणीकरण नहीं किया जा सका हो । वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते है।