Latest News

एडीएम श्रीमती गामड़ ने किया मनासा क्षेत्र में ईकेवायसी फार्मर, रजिस्‍ट्री कार्य का निरीक्षण

Neemuch headlines February 13, 2025, 4:27 pm Technology

नीमच । जिले में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में राजस्‍व विभाग द्वारा किसानों की खसरा, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राजस्‍व अमले द्वारा विभिन्‍न स्‍थानों पर विशेष शिविर आयोजित कर एवं घर-घर जाकर, शेष रहे किसानों के खसरा, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री की जा रही है। एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने गुरूवार को उपखण्‍ड मनासा के कुकडेश्‍वर शहर एवं ग्राम हनुमंत्‍या का भ्रमण कर ई-केवायसी कार्य एवं फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य का जायजा लिया। एडीएम ने राजस्‍व अमले द्वारा कुकडेश्‍वर में घर-घर जाकर किए जा रहे किसानों के ईकेवायसी कार्य का निरीक्षण किया।

उन्‍होने शेष सभी किसानों को अपनी खसरा , ई-केवायसी करवाने और फार्मर आईडी बनवाने की समझाईश दी। एडीएम ने कुकडेश्‍वर में टप्‍पा कार्यालय निरीक्षण भी किया। एडीएम श्रीमती गामड़ ने कृषि सहकारी खास समिति पिपलिया घोटा में गुरूवार को आयोजित ई-केवायसी शिविर का निरीक्षण कर, ई-केवायसी शिविर का निरीक्षण किया। उन्‍होने हनुमंत्‍या में निरोग्‍यम अभियान के तहत आयोजित शिविर का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारियाव अन्‍य अधिकारी कर्मचारी एवं किसान उपस्थित थे। एसडीएम नीमच श्री साहू ने किया ई-केवायसी शिविरों का निरीक्षण:- एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू ने गुरूवार को नीमच उपखण्‍ड के ग्राम कोटड़ी इस्‍तमुरार व जीरन सोसायटी में ई-केवायसी शिविरों का निरीक्षण किया और किसानों को खसरा, ई-केवायसी करवाने और फार्मर आईडी बनाने हेतु प्रेरित किया। एसडीएम सुश्री संघवी ने किया ई-केवायसी शिविरों का निरीक्षण:- एसडीएम जावद सुश्री प्रीती संघवी ने जावद क्षेत्र की विभिन्‍न सोसायटी का निरीक्षण कर, वहॉं आयोजित खसरा, ई-केवायसी, फार्मर रजिस्‍ट्री शिविरों का निरीक्षण किया। एसडीएम सुश्री संघवी ने बावल नई में सहकारी समिति में ई-केवायसी शिविर का निरीक्षण कर ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य का जायजा लिया। उन्‍होने जनकपुर में सीमांकन कार्य का भी जायजा लिया। डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं तहसीलदार जावद सुश्री मयूरी जोक ने ग्राम पंचायत उम्‍मेदपुरा में खसरा, ई-केवायसी शिविर का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा कर, फार्मर आईडी एवं ईकेवायसी कार्य का जायजा लिया।

Related Post