नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 109 आवेदकों की समस्याए सुनी और उनका तत्परतापूर्वक निराकरण कर, की गई कार्यवाही से संबंधित आवेदक को लिखित में अवगत करवाने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम संजीव साहू, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, चंद्रसिह धार्वे, डॉ.रश्मि श्रीवास्तव एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में सुरजना के रामसुख पाटीदार ने एक मात्र परम्परागत रूढीगत रास्ता खुलवाने, गिरदौडा के किशनसिह ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, नीमच सीटी की कैलाशी बाई ने मकान के लिए पट्टे की जमीन उपलब्ध करवाने, ग्वालटोली निवासी जागृति ने शासकीय भूखण्ड को अपना बताकर, कम दाम में प्लाट बेचने का झासा देकर धोकाधडी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर, हडपी गई राशि दिलवानेसंबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
इस पर कलेक्टर श्री चंद्रा ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में इंदिरा नगर नीमच के अब्दुल गफ्फार , बिहारगंज नीमच की राधाबाई, बरूखेडा के भेरूलाल, सिलावटी मोहल्ला रामपुरा के मुकेश गौड, नीमच के सुधीर अग्रवाल, चचौर के उस्मान, अठाना की कमलाबाई, रिटायर्ड कॉलोनी बघाना के रामलाल, बंगला नं.55 नीमच की सुनिता यादव, पिपलिया खुर्द के भोनीराम, गिरदौडा के भंवरलाल, पिपलिया व्यास के श्यामलाल रेगर, ढाबी की भावना कुंवर आदि ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।