ई-केवायसी व फार्मर रजिस्‍ट्री के लिए प्रेरित करने अठाना में जागरूकता रैली- नुक्‍कड़, नाटक सम्‍पन्‍न।

Neemuch headlines February 11, 2025, 3:05 pm Technology

नीमच । अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व सुश्री प्रीती संघवीएवं तहसीलदार जावद सुश्री मयूरी जोक की उपस्थिति में ग्राम अठाना में सोमवार को ई-केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में जागरूकता रैली आयोजित की गई और बस स्टैंड अठाना पर नुक्कड़ नाटक भी किया गया। किसानों को खसरा, ई-केवाईसी करवाने व फार्मर आईडी बनवाने के लिए गली-गली घूम कर प्रेरित किया। इस अवसर पर कस्बा पटवारी अठाना के अक्षय बोराना, खोर के पटवारी कुणाल सेनी, ढाणी के पटवारी ओमप्रकाश सुथार, सरोदा के पटवारी योगेंद्र सिंह चौहान व ओशिन मसीह व युवा कृषक सौम्य शर्मा तथा नगर परिषद की टीम की उपस्थिति में अठाना नगर का भ्रमण कर, लोगों को ई-केवाईसी पर फॉर्म रजिस्ट्री करवाने के लिए प्रेरित किया गया।

Related Post