मुख्‍यमंत्री द्वारा 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ की राशि अंतरित

Neemuch headlines February 10, 2025, 6:37 pm Technology

नीमच में सम्‍पन्‍न नीमच । मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने देवास जिले के सोनकच्‍छ में सोमवार को आयोजित मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की गई है।

साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56 लाख हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ की राशि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का जिला मुख्‍यालय के अलावा उपखण्‍ड मुख्‍यालय नीमच, जावद एवं मनासा तथा सभी नगरीय निकाय स्‍तर पर भी सीधा प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में देवास जिले के सोनकच्‍छ से राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के उदबोधन का सीधा प्रसारण भी किया। मुख्‍यमंत्री ने अपने उदबोधन में कहा, कि जल का खेत से संबंध है, सूखे खेत में पानी और बिजली मिल जाए, तो किसान खुशहाल होता है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के माध्‍यम से प्रदेश की बहनें हर माह रक्षाबंधन पर्व मना रही है। उन्‍होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने महिला, युवा, किसान एवं गरीब, सबका समान रूप से ध्‍यान रखने का संकल्‍प दिलाया है। इस राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम का जिला मुख्‍यालय नीमच के तहसील कार्यालय नीमच में सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी. मेहरा सहित जिला अधिकारी, कर्मचारी, लाड़ली बहने एवं किसान भाई उपस्थित थे।

जिला स्‍तरीय कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए विधायक  दिलीप सिह परिहार ने कहा, कि मैं अन्‍नदाता किसान और लाडली बहनों का सम्‍मान करता हूं। बेटियों के सम्‍मान बढ़ाने के लिए देश एवं प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बेटी बचाओं, बेटी पढाओं अभियान की शुरूआत की है। किसानों का सम्‍मान देश एवं प्रदेश में प्रधानमंत्री जी एवं मुख्‍यमंत्री जी ने किसान सम्‍मान निधि योजना से किसानों का सम्‍मान बढ़ाया है। बहन, बेटी को पूरा लाभ मिले और वे आत्‍मनिर्भर बने। प्रदेश सरकार किसानों की खेती को लाभ का धंधा बना रही है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

प्रारंभ में एसडीएम  संजीव साहू, तहसीदार नीमच सुश्री कविता कडेला, जिला कार्यक्रम अधिकारी  टी.सी. मेहरा, ने अतिथियों का स्‍वागत किया।

Related Post