Latest News

बोर्ड परीक्षाओं के केन्‍द्राध्‍यक्ष एवं सहायक केन्‍द्राध्‍यक्षों का द्वितीय रेंडमाईजेशन संपन्‍न।

Neemuch headlines February 8, 2025, 6:44 pm Technology

नीमच जिले में इस माह आगामी दिनों में प्रारंभ होने वाली मध्‍यप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मंडल की 10वी एवं 12वी कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के सुव्‍यवस्थित संपादन, संचालन के लिये नीमच जिले में 41-41 परीक्षा केन्‍द्र स्‍थापित किये गये है। जिले में स्‍थापित इन परीक्षा केन्‍द्रों पर नियु‍क्‍त होने वाले रिजर्व सहित कुल 100 केन्‍द्राध्‍यक्ष एवं सहायक केन्‍द्राध्‍यक्षों का माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार पारदर्शिता के उद्देश्‍य से शनिवार को जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुजानमल मां‍गरिया की उपस्थिति में द्वितीय रेंडमाईजेशन एनआईसी कक्ष नीमच में किया गया ।

इस मौके पर डीआईओ योगेश जैन भी उपस्थित थे।

Related Post