नीमच ।मेघवाल समाज सेवा समिति भादवा माता, नीमच के तत्वाधान में आयोजित संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की 648वीं जयंती महोत्सव रविवार 16 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे मेघवाल सुर्यवंशी समाज धर्मशाला भादवा माता में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।
महोत्सव की कार्य योजना को लेकर एक आवश्यक बैठक मेघवाल सूर्यवंशी समाज धर्मशाला प्रांगण भादवा माता में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ संत रविदास जी महाराज एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में उपस्थित समाज जनों ने संत रविदास जयंती के आयोजन को महोत्सव के रूप में मनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। पीड़ित मानवता की सेवा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं एवं प्रतिभावान समाज जनों का विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा बैठक में कलश यात्रा एवं सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए की कार्य योजना के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कार्यक्रम की जानकारी एवं पत्रक वितरण का कार्य गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार घर घर जनसंपर्क करने के निर्णय के प्रस्ताव पारित करने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित समाज जनों को बताया गया कि समाज के इस विशाल महाकुंभ में नीमच मंदसौर रतलाम, छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़, बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, मेवाड़ मालवा अंचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित देशभर से समाज जनों की जनों की सहभागिता करने के प्रस्ताव पर निर्णय पारित करने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में मेघवाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष राम प्रसाद राठौर अरनिया देव, उपाध्यक्ष प्रभु लाल मेघवाल बामनिया, सचिव रमेश चंद्र बामनिया मनासा, कोषाध्यक्ष बद्रीलाल मेघवाल आमली खेड़ा, सदस्य सावन, जगदीश चंद्र कमलवा सेमली चंद्रावत, रविदास जन्मोत्सव समिति भादवा माता संरक्षक प्रभु लाल मेघवाल बामनिया, सलाहकार कचरू लाल पंडाजी दीपा खेड़ा, संत रविदास जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष डॉक्टर गोविंद राम वर्मा उमाहेडा, सचिव भंवर लाल सूर्यवंशी कड़ी आंत्री, उपाध्यक्ष शंकर लाल बादपुर, सह सचिव चंपालाल मेघवाल पिपलोन, प्रचार मंत्री महेश मेघवाल, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष रमेश चंद्र सरपंच तलाव पिपलिया, मनासा तहसील सचिव भागीरथ परमार कड़ी खुर्द, मीडिया प्रभारी दिलीप मेघवाल आमली खेड़ा, घनश्याम मेघवाल चौकड़ी सरपंच, कृष्ण पाल मेघवाल, मुकेश मेघवाल, शोभाराम पिपलोन, सूरत राम जावी, विशाल मेघवाल ढाकनी, भागीरथ पेंटर सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज जन्मोत्सव समिति व सूर्यवंशी समाज के सभी संगठन पदाधिकारीयों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता का आह्वान किया। बैठक में बताया कि कलश यात्रा भादवा माता नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी। जिसमें सभी महिलाएं पीतांबरी लाल पीले परिधानों में सहभागी बनेगी। कलश की व्यवस्था समिति द्वारा निःशुल्क रहेगी। बैठक कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बद्री लाल मेघवाल ने किया तथा आभार अध्यक्ष डॉ गोविंद राम वर्मा ने व्यक्त किया।