Latest News

निरोग्‍यम नीमच स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा का महत्‍वपूर्ण अभियान है- परिहार

Neemuch headlines February 4, 2025, 5:48 pm Technology

नीमच। जिला प्रशासन द्वारा जिले के नागरिकों की स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा के लिए प्रारंभ 21 दिवसीय ‘’निरोग्‍यम् नीमच अभियान’’ बहुत ही महत्‍वपूर्ण अभियान है। यह बात नीमच विधायक दिलीपसिह परिहार ने मंगलवार 4 फरवरी को जिला चिकित्‍सालय नीमच में निरोग्‍यम् नीमच वृहद जागरूकता रैली को रवाना कर, निरोग्‍यम् नीमच अभियान के शुभारंभ अवसर पर कही। इस मौके पर विधायक दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिंह चौहान, नीमच न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव ने हरी झण्‍डी दिखाकर, वृहदनिरोग्‍यम् नीमच जागरूकता रैली को रवाना कर, निरोग्‍यम् नीमच अभियान का शुभारंभ किया।

जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिह चौहान ने निरोग्‍यम् नीमच अभियान की सराहना करते हुए कहा, कि यह अभियान जिले के नागरिकों की स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की अभिनव पहल है। इसके माध्‍यम से जिले के सभी नागरिकों को स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों का लाभ सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा हैं। निरोग्‍यम् नीमच जागरूकता रैली जिला चिकित्‍सालय नीमच से प्रारंभ होकर शहर में सब्‍जी मण्‍डी, कमल चौक, घण्‍टाघर, नयाबाजार, बारादरी , फ्वारा चौक, सहित विभिन्‍न मार्गो से होकर पुन: जिला चिकित्‍सालय आकर रैली का समापन हुआ। रैली में आंगनवाडी, आशा कार्यकर्ता, स्‍वास्‍थ्‍य अमला एवं छात्र-छात्राएं शामिल थे। इस मौके पर एसडीएम नीमच संजीव साहू, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटील, डॉ.मनीष यादव, डॉ.आर.के.खाद्योत, डॉं.संगीता भारती, डॉ.विजय भारती व अन्‍य चिकित्‍सकगण, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी व अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। मनासा में विधायक मारू ने किया ‘’निरोग्‍यम नीमच अभियान’’ का शुभारंभ जिले के उपखण्‍ड मुख्‍यालय मनासा में ‘’निरोग्‍यम नीमच अभियान’’ का शुभारंभ विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू ने एसडीएम पवन बारिया, बीएमओ डॉ.बी.एल.भायल की उपस्थि‍ति में किया। इस मौके पर विधायक ने वृहद निरोग्‍यम नीमच जागरूकता रैली को झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। उल्‍लैखनीय है, कि निरोग्‍यम् नीमच अभियान में 100 दिवसीय मिशन अभियान, आयुष्‍मान भारत सुपोषण अभियान, मिशन इंद्रधनुष, कुष्‍ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम, जन्‍मजात विकृति वाले बच्‍चों का डोर-टू-डोर सर्वे कर, शेष हितग्राहियों का चिन्‍हांकन कर, शतप्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित किया जावेगा। जरूरतमंदों को आवश्‍यकतानुसार स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध करवाई जाकर आवश्‍यकतानुसार फूड बास्‍केट भी वितरित की जावेगी।

Related Post