Latest News

नीमच में मेगा प्‍लेसमेंट ड्राईव 4 व 5 फरवरी को

Neemuch headlines February 3, 2025, 5:06 pm Technology

नीमच जिला रोजगार कार्यालय मॉडल करियर सेंटर नीमच द्वारा 4 व 5 फरवरी 2025 को शासकीय आईटीआई डूंगलावदा नीमच में मेगा प्‍लेसमेंट ड्राईव प्रात:10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया, कि 4 फरवरी को डूंगलावदा में जीएसएस आईएफएमएस प्रा.लि.(एल एण्‍ड टी) द्वारा 18 से 35 साल के 5वीं उत्‍तीर्ण या इससे अधिक शैक्षणिक योग्‍यता वाले उम्‍मीदवारों के स्‍कील्‍ड एवं अस्‍कील्‍ड शटरिंग आपरेटर, फिटर, कांक्रीट मेसन, हेल्‍पर के चयन के लिए साक्षात्‍कार लिया जावेगा। यह प्‍लेसमेंट ड्राईव केवल पुरूष उम्‍मीदवारों के लिए है। इच्‍छुक अपने साथ बायोडाटा दो पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्‍यता के प्रमाण पत्र आईडी प्रुफ के साथ साक्षात्‍कार में उपस्थित हो सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी के लिए मो.न.9789811894, मो.न.7418444155 पर संपर्क किया जा सकता हैं। इसी तरह एमआरएफ लिमिटेड द्वारा स्‍नातक उर्त्‍तीण अभ्‍यर्थियों के लिए 5 फरवरी को आईटीआई डूंगलावदा में प्‍लेसमेंट ड्राईव साक्षात्‍कार आयोजित किया जा रहा हैं। इसमें 18 से 25 साल के डिप्‍लोमा, इंजिनियरिंग, बीए, बीटेक, बीकाम, बीएससी एवं फ्रेस स्‍नातक केवल पुरूष अभ्‍यर्थी भाग ले सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी के लिए मो.न. 7016909283 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Post