अमेरिका के वॉशिंगटन में रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक हेलीकॉप्टर से टकराकर एक छोटा विमान पोटोमैक नदी में गिर गया। इस हादसे के बाद विमानों का परिचालन रोक दिया गया है। आपातकालीन कर्मचारी विमान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं।
अमेरिकन एयरलाइन्स की फ्लाइट 5342 और ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर के बीच में हवा में टक्कर हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद विमान आग का गोला बन जाता है। एफएए ने बयान जारी कर कहा कि रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय यात्री विमान हेलीकॉप्टर से टकरा गया। यह पता नहीं चल सका है कि विमान में कितने यात्री सवार थे। आपकालीन सेवा एजेंसी 'डी.सी. फायर और ईएमएस' ने बताया कि वाशिंगटन के बाहरी इलाके में हवाई अड्डे के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है तथा अग्निशमन नौकाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।