प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद राहुल गांधी ने कहा ‘VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए’, अखिलेश यादव ने की कुंभ का प्रबंधन सेना को सौंपने की मांग।

Neemuch headlines January 29, 2025, 11:48 am Technology

मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार को VIP मूवमेंट कल्चर पर लगाम कसनी चाहिए और महाकुंभ के शेष दिनों के लिए व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है की है कि महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए। इस दुखद घटना को लेकर पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर प्रेमानंद ने भी प्रशासन पर कड़ी नाराजगी ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि पिछले स्नान के बाद भी सभी अखाड़ों वालों ने प्रशासन को सचेत किया था। और जब प्रशासन को अंदाज़ा था कि इतनी भारी संख्या में लोग आने वाले हैं तो व्यवस्था को सेना के हवाले क्यों नहीं किया गया।

इस घटना पर द्रवित होते हुए महामंडलेश्वर प्रेमानंद के आंसू निकल आए और उन्होंने कहा कि यहां प्रशासन पूरी तरह फेल हो गया है और अब तक सिर्फ वीआईपी की सेवा में लगा रहा है। प्रयागराज महाकुंभ में हुए इस घटना को लेकर दुखद बताते हुए राहुल गांधी ने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति जाहिर की। इसी के साथ प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने कहा कि कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की बजाय VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना घटना के लिए जिम्मेदार है। राहुल गांधी ने कहा ‘सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं न हों। महाकुंभ अभी भी जारी है और कई बड़े स्नान बाकी हैं, इसलिए प्रशासन को आगे के लिए व्यवस्थाएं सुधारने के प्रयासों में जुटना चाहिए।’ इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से पीड़ित परिवारों की मदद करने की अपील भी की है। अखिलेश यादव ने की महाकुंभ का प्रबंधन सेना को सौंपने की मांग उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हादसे के बाद महाकुंभ की व्यवस्था सेना के हवाले करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ‘महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए।’ इसी के साथ उन्होंने यूपी सरकार से घायलों, मृतकों और लापता लोगों के परिजनों की पूरी तरह सहायता करने की अपील भी की है। अखिलेश यादव ने कहा कि ‘सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए।

श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करें।’ उन्होंने ये भी कहा ‘विश्वस्तरीय व्यवस्था करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में हत हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।’

Related Post