शिवसेना यूबीटी ने की बाल ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग

Neemuch headlines January 23, 2025, 4:54 pm Technology

शिवसेना (यूबीटी) ने गरुवार को शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संजय राउत, अरविंद सावंत समेत कई नेताओं ने इस अवसर पर बाल ठाकरे को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की। शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा नीत सरकार ने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कुछ ऐसे व्यक्तियों को दिया है, जो इसके हकदार नहीं थे। राउत ने कहा कि वह व्यक्ति जिसने देश में हिंदुत्व के बीज बोए, उन्हें भी भारत रत्न दिया जाना चाहिए? 'हिंदू-हृदय सम्राट' बाल ठाकरे को भारत रत्न सम्मान से नवाजा जाना चाहिए। यह शिवसेना (यूबीटी) की मांग है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बाल ठाकरे का जन्म शताब्दी वर्ष एक साल बाद मनाया जाना है। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि ठाकरे का जन्म शताब्दी वर्ष शुरू होने से पहले उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। आपने वीर सावरकर (विनायक दामोदर सावरकर) को भारत रत्न नहीं दिया। यदि आप बालासाहेब को यह सम्मान प्रदान करते हैं, तो यह वीर सावरकर का भी सम्मान होगा। शिवसेना (यूबीटी) नेता एवं मुंबई दक्षिण से सांसद अरविंद सावंत ने भी बाल ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे ने देश को बताया कि 'हिंदुत्व के आदर्श' क्या हैं। उन्होंने कहा कि जो सरकार (केंद्र सरकार) खुद को हिंदुत्व समर्थक कहती है, उसे बाल ठाकरे को भारत रत्न से अवश्य सम्मानित करना चाहिए। हम इसकी पुरजोर मांग करते हैं।

Related Post