Maharashtra के जलगांव में बड़ा हादसा, आग की अफवाह में पुष्पक एक्सप्रेस के कूदे यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आए, 8 की मौत, 40 से ज्यादा घायल।

Neemuch headlines January 22, 2025, 6:46 pm Technology

महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा हो गया। पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कई यात्री ट्रेन से कूदे गए। लोग दूसरे ट्रेक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें 8 लोगों की मौत की खबर है। 40 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। कोच से कूदे यात्री : 12629 कर्नाटक संपर्क क्रांति यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी जबकि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। मीडिया खबरों के मुताबिक ब्रेक लगाने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से धुआं निकला था। यात्रियों के बीच ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली। इसके बाद कई यात्रियों ने कोच के बाहर छलांग लगाई थी। रेलवे के अधिकारियों ने भी घटना की पुष्टि की है। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था, इस कारण से ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा।

Related Post