उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से कुंभ का मेला लगने जा रहा है, जो कि सनातन धर्म में काफी अधिक महत्व रखता है। ऐसी मान्यता है कि महाकुंभ में शाही स्नान करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है, जो 12 साल में एक बार लगता है। जिसे लेकर तैयारी जोरों पर है। इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
पत्र के माध्यम से उन्होंने मुसलमान के धर्मांतरण कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है। इस पत्र में उन्होंने दावा किया है कि उन्हें सूत्रों द्वारा महाकुंभ मेले में सैकड़ों मुसलमान के धर्मांतरण कराने की योजना बनाने की जानकारी मिली है। पत्र में लिखी ये बातें दरअसल, मौलाना रजवी ने इस पत्र के जरिए सीएम आदित्यनाथ को बताया कि यूपी सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है। ऐसे में कुंभ मेले में धर्मांतरण कराने का प्रयास कानून का उल्लंघन होगा। आगे उन्होंने लिखा कि महाकुंभ मेला धार्मिक और पवित्र आयोजन है, वो अच्छे और अमन शांति के साथ सम्पन्न हो। यहां जो पैगाम जाए वो समाज को जोड़ने वाला हो, न कि समाज को तोड़ने वाला।