पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने का कड़ा विरोध हो रहा है। आज इसके खिलाफ आयोजित पीथमपुर बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों में से दो लोगों ने आत्मदाह की कोशिश भी की। कांग्रेस ने इस मामले में सरकार पर आरोप लगाया है कि वो यहां के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
जीतू पटवारी ने कहा कि ये सरकार का अपराध है। इसी के साथ उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस रामकी कंपनी क्षेत्र के 10 किलोमीटर परिधि के 25 कुंओं और जलस्रोतों के जल और मिट्टी की जांच स्वतंत्र लैब से करवाएगी। वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सरकार कभी कोई ऐसा निर्णय नहीं लेंगे जिससे किसी की जान या स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो। उन्होंने कहा कि इस मामले में लोग गलतफहमी फैलाने वालों से बचें और कोई गलत कदम ना उठाएं।
बता दें कि एक दिन पहले भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वैज्ञानिकों के मुताबिक सेवन नेपथोल का ज़हरीलापन लगभग 25 साल में खत्म हो जाता है घटना को 40 साल हो चुके हैं, इसलिए इसे लेकर किसी भी तरह की आशंका निर्मूल है। Union Carbide Waste Pithampur पीथमपुर में कड़ा विरोध प्रदर्शन पीथमपुर में आज यूनियन कार्बाइड के कचरे को नष्ट करने के खिलाफ स्थानीय बंद का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया और इस कचरे को वहां जलाए जाने का विरोध किया। इतनी ही नहीं, दो युवकों ने इस दौरान आत्मदाह का प्रयास भी किया। इसके बाद पुलिस को उन्हें नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। सीएम डॉ मोहन यादव ने “राष्ट्रीय कला उत्सव” का शुभारंभ किया, शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप बोले, ये आयोजन स्कूली बच्चों के भविष्य का आधार बनेगा कांग्रेस ने की प्राइवेट लैब से जाँच कराने की घोषणा इस मामले पर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पीथमपुर में रामकी कंपनी ट्रायल के तौर पर पहले यूनियन कार्बाइड के दस टन कचरे का निस्तारण किया जा चुका है। अब शेष 337 टन कचरे का निस्तारण किया जा रहा है लेकिन उससे पहले आस-पास के जल, मिट्टी और वायु की जांच बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रामकी कंपनी क्षेत्र के 10 किलोमीटर परिधि के 25 कुंओं और जलस्रोतों के जल और मिट्टी की जांच स्वतंत्र लैब से करवाने का निर्णय लिया है। जीतू पटवारी ने कहा कि हम इंदौर व पीथमपुर समेत मालवा की जनता के जीवन और स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। कांग्रेस इस संवेदनशील मुद्दे पर जनता के हितों के लिए समर्पित रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा ‘ग़लतफहमी फैलाने वालों से बचें’ वहीं, सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में लोगों से आह्वान किया है कि वे गलतफहमी फैलाने वालों से बचें और किसी भी तरह का गलत कदम ना उठाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘किसी भी नागरिक के जीवन में कष्ट आए, सरकार ऐसा कभी नहीं चाहेगी। सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और उनके माध्यम से जो स्थान कचरे का निस्तारण करने की जगह बताई गई है, वो योग्य स्थान है। जो भी इसे लेकर। गलतफहमी फैला रहा है, उनसे बचने की ज़रूरत है। किसी की जान के खतरा हो, सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी।
हम अदालत और वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में ही आगे बढ़ रहे हैं। सरकार गंभीरता के साथ सबके जीवन की रक्षा करने के लिए संकल्पित है। अगर कोई झूठी बात या गलतफहमी फैलाता है तो लोग उससे बचकर रहें।’ उन्होंने कहा कि सिर्फ वोट की राजनीति के लिए कोई झूठी बात फैलाता है तो ये निंदनीय है।