निवेशकों को बड़ा तोहफा देंगे मुकेश अंबानी! साल 2025 में आ सकता है शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ

Neemuch headlines January 2, 2025, 1:57 pm Technology

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए 2025 का साल बेहद खास और शानदार हो सकता है। रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी निवेशकों को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल कंपनी 2025 में रिलायंस जियो इन्फोकॉम का आईपीओ लॉन्च कर सकती है, जिसके लिए कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि लंबे समय से निवेशक इस आईपीओ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल इस आईपीओ का ऐलान 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने किया था। उन्होंने कहा था कि आने वाले पांच वर्षों में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक इस कंपनी के नाम दर्ज यह रिकॉर्ड बता दें कि यह आईपीओ शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के अलावा नए शेयर्स भी जारी किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आईपीओ 2025 की दूसरी छमाही में आ सकता है। इसके लिए कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल, सबसे बड़े आईपीओ का रिकॉर्ड हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के नाम दर्ज है। हुंडई मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2024 में अपने आईपीओ के जरिए 28000 करोड़ रुपये जुटाए थे। दरअसल ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज की रिसर्च रिपोर्ट की माने तो, साल 2025 में रिलायंस जियो इन्फोकॉम की लिस्टिंग की पूरी संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, एक अन्य विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने भी यही संभावना जताई है। जानकारी के मुताबिक, रिलायंस जियो इन्फोकॉम इस आईपीओ के जरिए 35,000 से 40,000 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। यदि ऐसा होता है, तो यह आईपीओ भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा।

Related Post