मैहर में 13 जिंदा देशी बम बरामद, दो महिलाएं गिरफ्तार

Neemuch headlines January 1, 2025, 5:24 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के मैहर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां 13 जिंदा देशी बम पाया गया है। इससे पूरे इलाके सनसनी फैल गई है। आनन-फानन में बमों को डिफ्यूज करने की तैयारी की गई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ जारी है। दरअसल, मामला रामनगर ब्लॉक के कुबरी गांव में नौघटा सोन नदी के किनारे की है। फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई ने कही ये बात रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि रीवा से बम स्क्वॉड बुलाया। दरअसल, चरवाहे गोवंश चरा रहे थे। इस दौरान बम विस्फोट हो गया, जिसमें दो गोवंश घायल हो गए हैं। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान मिट्टी के नीचे छिपाए गए 13 जिंदा देशी बमों को बरामद कर लिया गया है और उन्हें डिफ्यूज कर दिया गया।

Related Post